End To End Encryption क्या होता है ? | What is End To End Encryption in hindi
Written by Dipak kalaskar
End To End Encryption क्या होता है ?
![]() |
| Image source google | Image by MyBigGuide |
End-To-End Encryption एक ऐसा सुरक्षित माध्यम है जो आपकी प्राइवेसी को समझता है साधारण शब्दों में कहा जाये तो वो आपके पर्सनल चीज़ो को जैसे की क्रेडिट कार्ड नंबर या ऑनलाइन डाटा को सिक्योरिटी प्रदान करता है।
Encryption का मतलब किसी सूचना को गुप्त तरीके से स्टोर करना होता है। यह एक प्रकार का प्रोसेस होता है जिसमे डाटा को एक ऐसे फॉर्म में convert किया जाता है जिसे पड़ना या समझना साधारण इंसान के लिए नामुनकिन होता है। जिससे हैकर्स उस डाटा को हैक न कर सके
साधारण भाषा में कहा जाये तो किसी भी डाटा को गुप्त रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भेजने को End-To-End Encryption कहा जाता है
End-To-End Encryption को Client Side Encryption भी कहा जाता है।
Encryption क्या है? (what is encryption in hindi)
Encryption कैसे काम करता है।
Encryption एक प्रकार का प्रोसेस होता है जिससे अपने शेयर किया हुआ डेटा को कोड फॉर्म में Convert कर जाता है। जिसे उसे अन्य कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन पढ़ न पाए और वो सिर्फ उस व्यक्ति के मोबाइल पर ऑटोमैटिक डिकोड होता है जिसे आप भेज रहे हो
इसीलिए End-To-End Encryption यूज़र और कंपनी दरम्यान एक Secure connection बनता है। जिसे Sender और Receiver के आलावा कोई और नहीं देख सकता।
इसीलिए End-To-End Encryption को Client Side Encryption कहा जाता है।
- Signal Private Messenger
- Telegram
- iMessage
WhatsApp पर भेजे जाने वाले मैसेज, फोटो, वीडियो End-To-End Encrypted होने की वजेसे किसी भी देश की सरकार या एजेंसी वॉरन्ट होने के बाद भी Access के बिना उन्हें देख नहीं सकती।
End-To-End Encryption के फायदे
- End-To-End Encryption डेटा को हैक होने से बचाता है।
- कोई अनधिकृत Third-party आपके Information को Access नहीं कर सकती।
- आपके Privacy की सुरक्षा करता है


कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know